भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा इंदौर में बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभियान के लिये लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकाली जाने वाली रैली को मंत्री सिलावट द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम में सासंद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ अशोक डागरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 5 लाख 21 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान को जिले में स्थापित किये गये 3 हजार 400 केन्द्रों के माध्यम से 8 हजार अधिकारी-कर्मचारी संपन्न कराएँगे। शहरी क्षेत्र के निकट निर्माणाधीन कॉलोनियों तथा टाउनशिप एरिया में अभियान के क्रियान्वयन के लिये विशेष मोबाईल टीमों का गठन भी किया गया है।
विदित है कि भारत वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, किंतु अभी भी पड़ोसी देशों में पोलियो के प्रकरण पाये जा रहे हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुये पल्स पोलियो अभियान भारत में निरंतर रूप से जारी है।