इंदौर। इंदौर में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की 10 दिवसीय प्रदर्शनी कारीगरी का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों के शिल्पकार अपनी नायाब कलाकृतियों को लेकर आए हैं । दीपावली के मद्देनजर कलाकारों ने खास कलाकृतियां तैयार की है । प्रदर्शनी मे लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

आयोजक अनंत जीवन सेवा एवं शोध समिति के सुजात खान ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में किया जा रहा है । प्रदर्शनी का शुभारंभ विकास आयुक्त कार्यालय हस्तशिल्प विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री केसी साहू व मृगनैनी के प्रभारी दिलीप सोनी के कर कमलों द्वारा हुआ ।

इसमें 60 से अधिक स्टॉल्स पर शिल्पकारो ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है । इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान , उत्तर प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , तमिलनाडु , चेन्नई , उड़ीसा आदि राज्यों के शिल्पकार ने भाग लिया है ।

सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत लगाई जा रही इस प्रदर्शनी का मकसद शिल्पकार को विपणन के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराना है । प्रदर्शनी में बरेली से आए साजिद अपने साथ जरी वर्क बीट वर्क से सजे वस्त्र लाए हैं इन वस्त्रों में उन्होंने काफी सुंदर काम किया है ।

अहमदाबाद से सरिता बाई अपने साथ गुजराती काथा वर्क , एंब्रायडरी , स्टोन वर्क की गृह सजावट की वस्तुएं लाई है। दिल्ली से आए शिल्पकार अपने साथ स्टोन और ग्लास बीट से सजे ज्वेलरी बॉक्स लाए हैं जो महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं ।

वही भदोही के बुनकर अपने साथ अरेबियन शैली के कारपेट लाए हैं । इसके साथ ही प्रदर्शनी में बाग प्रिंट , माहेश्वरी प्रिंट के वस्त्र व बेडशीट भी उपलब्ध हैं ।

दूधी के चर्म शिल्पकार हाथों से बने शिल्प प्रदर्शित कर रहे हैं । प्रदर्शनी 10 नवंबर तक चलेगी । कला प्रेमी सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *