इंदौर। इंदौर में क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पांच सदस्यीय गिरोह से 29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे सहित कुल 51 अवैध हथियार और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


गिरोह में औरंगाबाद (बिहार) व इंदौर सहित बड़वानी, तथा धार के बदमाश शामिल है।

डीआईजी मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर की टीम ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे बडवानी, खरगौन व धार के आपराधिक तत्व अवैध फायर आर्म्स का निर्माण कर उसको इंदौर में बेचने के लिये आने वाले हैं जो कि देहाती ईलाकों में जंगलों में ताला-चाबी एवं अन्य लोहे के कुल्हाड़ी/फालिया जैसे औजार बनाने की आड़ में फायर आर्म्स का भी निर्माण करते है तथा मंहगी कीमतों पर इंदौर व इसके आसपास के जिलों में आपराधिक तत्वों को बेच देते हैं जिसमें इंदौर के गोविंद उर्फ लाला भाट को सिकलीगर फायर आर्म्स की खरीद फरोख्त के मामले में डिलीवरी देने आने वाले हैं। घेरांबंदी कर प्रकाश पिता प्यार सिंह निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड़ वड़वानी,. गांविंद उर्फ लाला भाट पिता विकास निवासी 29/3 आलापुरा जूनी इंदौर, पियूष पिता विजय सिंह निवासी उर्दीना तहसील, थाना बरून जिला औरगांबाद बिहार हाल मुकाम बरला रोड जिनिंग के सामने सेंधवा जिला बड़वानी, रवि सोलंकी पिता छगन निवासी ग्राम बारिया गंधवानी जिला धार और राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान सिंह भाटिया निवासी 640 निरंजनपुर खालसा चौक इंदौर को दबोच लिया।

इनके कब्जे से 22 देशी कट्टे, 29 पिस्टल, कुल 51 फायर आर्म्स तथा 14 जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ व आरोपियों के कब्जे से 5050 रूपये व विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाईल फोन भी बरामद हुये हैं।

विदित है कि कुछ दिनों पूर्व फायर आर्म्स के 80 काट्रिज भी क्राईम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़कर बरामद किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *