इंदौर। शुक्रवार को इंदौर में एक घटनाक्रम ऐसा हुआ जिसमें कलेक्टर ने अपर कलेक्टर से माफीनामा लिखवाया।
दरअसल मामला इस प्रकार है कि आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बीआरटीएस से गुजरते हुए वहाँ की डेडिकेटेड लेन (आई-बस लेन) में एक सरकारी कार को जाते हुए देखा।
इस पर कलेक्टर ने गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया तब पता चला कि यह गाड़ी एनवीडीए में पदस्थ अपर कलेक्टर रैंक की अधिकारी कल्पना आनन्द की है । वे स्वयं भी इस गाड़ी में बैठी हुई थीं। कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि जब इस लेन में अन्य वाहन प्रतिबंधित है तो फिर यह सरकारी गाड़ी कैसे जा रही थी।
इसके बाद कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया और आदेश दिया कि अपर कलेक्टर से माफीनामा लिखवाने के बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया जाए।
आखिर अपर कलेक्टर आनन्द ने माफीनामा लिखकर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता में क्या मैसेज जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि बीआरटीएस के आई-बस लेन में सिर्फ आई-बस के अलावा एम्बुलेंस को छूट है।