सत्ता परिवर्तन होते ही पुलिस विभाग में भी अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। शनिवार को राज्य शासन के गृह-विभाग से जारी आदेश के अनुसार इंदौर में माफिया अभियान को लीड करने वाली डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र का अचानक तबादला कर दिया गया। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा है। वहीं, उनके स्थान पर दोबारा से डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र को इंदौर शहर की कमान सौंपी है।
गौरतलब है कि डीआईजी मिश्र ने इंदौर में सबसे पहले गुंडों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर पहचान बनाई थी, लेकिन उनके बाद इंदौर आई रुचिवर्धन मिश्र ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में आपरेशन क्लीन अभियान चलाकर संगठित गिरोह के माफिया व भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर पूरे शहर को माफिया मुक्त कर दिया था। उन्होंने कई बड़े भूमाफियाओं के जेल की हवालात में किया, लेकिन उनके अचानक ट्रांसफर के पीछे सरकार के बदलने को ही कारण माना जा रहा है।