इंदौर। गुरुवार को इंदौर में एसटीएफ, खाद्य विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पालदा क्षेत्र में छापा मारकर लगभग 14 क्विंटल मिलावटी हींग तथा 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री पकड़ी।
यह कार्रवाई एमके ट्रेडर्स , 87/1 हिम्मत नगर पालदा इंदौर पर की गई। फेक्टरी मालिक का नाम जगदीश माखीजा व मुकेश माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर बताए गए हैं।
यहां से जब्त की गई सामग्री में 14 बोरी स्टार्च , 19 बोरी मैंदा , 300 लीटर महाकोश – फोर्चुन तेल , 125 किलो ग्लूकोस , 7 क्विंटल कम्पाउंड हींग , 6 क्विंटल प्रोसेस्ड हींग , 1 क्विंटल इन्दोरी हींग , 6 क्विंटल गोंद , 6.5 क्विंटल बारीक गोंद , OLEORESIN CAPSICUM नाम का केमिकल 20 किलो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर मनीष खत्री की अगुवाई में कार्रवाई की गई। एसपी खत्री ने बताया कि सूचना पर एसटीएफ टीम के साथ खाद्य विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र सोनी एवं थाना प्रभारी भंवरकुआ इन्द्रेश त्रिपाठी व टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
पूछताछ में ज्ञात हुआ की फेक्ट्री मालिक स्टार्च , मेदा , महाकोश – फोर्चुन तेल , ग्लूकोस , इन्दोरी हींग , गोंद , में OLEORESIN CAPSICUM नामक केमिकल मिला कर हींग बनाते थे एवं फेक्ट्री मालिक की BK चेंबर सियागंज इंदौर में दुकान भी स्थित है। विस्तृत छानबीन जारी है।
उक्तकार्य करने वाली एस.टी.एफ. टीम में निरीक्षक एम.ए. सैयद , निरीक्षक श्रीकांत जोशी , हेड कांस्टेबल झनक लाल , आरक्षक ओम वीर , सचिन भदोरिया, आशीष मिश्रा , प्रशांत परिहार, विष्णु यादव व विकास भूरिया शामिल रहे।