इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी इंदौर में रविवार को एक बुरी खबर यह आई कि दो और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई वही दूसरी अच्छी बडी खबर यह है कि 9 कोरोनो पॉजिटिव ठीक होकर घर जाने की तैयारी में है।

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और महिला ने रविवार दोपहर दम तोड दिया। उसका इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्नेहलता गंज निवासी 53 साल की इस महिला को 10 दिन पहले सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ हुई थी और तीन दिन से तेज बुखार था। महिला की किसी प्रकार की ट्रैवल या कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं मिली। इसके अलावा इंदौर के ही एक अन्य 50 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना से मौत का आंकडा 9 तक पहुँच गया।

इधर राहत भरी खबर यह है कि इंदौर में कोरोना के खिलाफ चल रहा संघर्ष अब कामयाबी की ओर है और लोग ठीक होने लगे हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज इंदौर में कोरोना के पूर्व के 9 पॉजिटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इन 9 मरीजों में से आठ अरविंदो हास्पिटल में और एक एमआरटीबी हास्पिटल में भर्ती है। संभागायुक्त त्रिपाठी ने बताया कि पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब प्रोटोकाल के तहत आज इनका सैंपल पुनः द्वितीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। यह सैंपल भी निगेटिव प्राप्त होने पर इन सभी नौ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए मरीजों के नाम शब्बीर, करण सिसोदिया, अंजू सिसोदिया , प्रहलाद अग्रवाल, जितेंद्र सिसोदिया, वजीर, सलमा और मोहम्मद सलीम हैं। ये सभी अरविंदो हास्पिटल में भर्ती थे जबकि एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज का नाम राजेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *