भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज इंदौर पहुंची। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने इंदौर, उज्जैन संभाग के विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों पर कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। उन्होंने अफसरों को ताकीद किया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने और मतदाताओं को प्रलोभित करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इसमे किसी किस्म की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव से पहले प्रदेश में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन दो दिन से प्रदेश के दौरे पर है। आयोग की टीम कल ग्वालियर, चंबल और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुकी है। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन के साथ प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा भी समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंची थी। बैठक में इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, इन क्षेत्रों के एसपी, आईजी और डीआईजी भी मौजूद थे।
उपचुनाव आयुक्त ने इन संभागों के रिटर्निंग आफीसर, कलेक्टरों को कहा कि नामांकन पत्रों की अच्छे से जांच की जाए। कोरोना के चलते ज्यादा भीड़ नहीं पहुंचे, आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसका ध्यान रखे। चुनाव संबंधी शिकायतों पर आर्ब्जवर के साथ मिलकर उनका निराकरण करे। सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित एक्शन लिया जाए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यववस्था की जाए। मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए कोई भी काम करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केन्द्र पर पहुंचे इसकी व्यवस्था करे।