इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दुकान में घुसकर अज्ञात लोगों ने लगभग एक लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान लूट लिया। ऐरोड्रम पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय गांधी नगर के एक व्यवसायी प्रवीण कल देर रात अपने नौकर से दुकान में साफ-सफाई और पुताई करवा रहे थे।
इसी दौरान एक कार में सवार चार बदमाश आ धमके और उन्होंने बंदूक की नोंक पर गल्ले में रखे 95 हजार रूपये लूट लिए। बदमाश जाते-जाते प्रवीण के गले में पहनी दो सोने की चेन भी लूट ले गए, जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।