इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 863 नये संक्रमित मरीज मिलने के अलावा 7 मौत भी दर्ज की गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार 9514 सैम्पल की जांच में 863 संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 9.07 फीसदी रही है। वहीं 7 मौत के बाद ‘कोविड 19’ वायरस से मृतकों की संख्या 1301 तक पहुंच गयी है।
इंदौर जिले में अब तक कुल 13,85,204 सैम्पल जांचे गये हैं, जिनमें अब तक कुल 1,44,472 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 1301 रोगियों को उपचार के दौरान बचाया नहीं जा सका है। वहीं कल 2001 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिये जाने के बाद अब तक कुल 1,33,739 रोगी संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9432 है।