इंदौर। इंदौर में कोरना कर्फ्यू और वीकएंड लॉकडाउन 10 मई तक प्रभावी रहेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना के केसेज को रोकने के लिए लिया है। जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश में यह कहा गया :
- अब महू, सांवेर, देपालपुर, खुड़ैल, हातोद की सभी किराना दुकानें, कृषि उपकरण और खाद-बीज की दुकानें सिर्फ मंगलवार व शुक्रवार को खुल सकेंगी।
- इन दो दिनों में भी सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही किराना दुकानों के खुलने का समय होगा।
- आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध इन पंचायतों, कस्बों के साथ इनसे जुड़े सभी गांवों में भी सख्ती से लागू होगा।
- आदेश के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी मंडी लगाने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ चलित ठेलों से सब्जियां बेची जा सकेंगी।
- ग्रामीण इलाके में कोरोना के ज्यादा मामले आने पर उसे माइक्रो कंटेनमेंट घोषित करेंगे और वहां बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।