इंदौर। सायबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों तक को नही छोड़ रहे।
इस ही एक मामला इंदौर पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद्र जैन का सामने आया है। कतिपय तत्वों द्वारा उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। एसपी जैन ने फेसबुक पर अपने अधिकृत अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा कर सभी को अलर्ट किया है। (देखें पोस्ट)
उल्लेखनीय है कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आईपीएस महेंद्र सिंह सिकरवार सहित अनेक अफसरों की इस तरह फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है।