इंदौर। एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को एक रोबोट जानकारी देगा। साथ ही उन्हें टर्मिनल मैनेजर का नंबर भी उपलब्ध कराएगा। मंगलवार को रीजनल डायरेक्टर केशव शर्मा इसका शुभारंभ करेंगे। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की मदद से यह रोबोट हमें मुफ्त में मिलेगा।

रोबोट पूरे टर्मिनल में घूमता रहेगा। इसमें सेंसर होगा। जैसे ही कोई यात्री इसके सामने आएगा। वह उसे कहेगा- ‘इंदौर एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। किसी जानकारी या समस्या के लिए आप टमिर्नल मैनेजर के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।” प्रयोग सफल रहने पर रोबोट की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वेस्टर्न रीजन एयरपोर्ट के विजिलेंस अधिकारियों की वर्कशॉप भी मंगलवार से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से 3 फरवरी तक उनके दुलर्भ डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

डायरेक्टर ने बताया कि 30 जनवरी से ही एयरपोर्ट पर 250 पुस्तकों के साथ गांधी लाइब्रेरी शुरू होगी। यहां यात्री बोर्डिंग पास देकर पुस्तक ले सकेंगे। इसे फर्स्ट फ्लोर पर सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *