भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में अवैध तरीके से आॅल्टो कार में देशी शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 350 देशी शराब के क्वाटर बरामद किए हैं। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि कल मंगलवार दोपहर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्करों को ग्राम छान क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। आरोपियों की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता बारेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी मंडीदीप और उमेश गिरी पिता किशोर गिरी उम्र 22 वर्ष निवासी मंडीदीप, के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि पकड़ाए गए दोनों आरोपी आॅल्टो कार क्रमांक एमपी04 सीएल 3962, में देशी शराब की तस्करी कर रहे थे। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 350 देशी शराब के क्वाटर बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत 21 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।