ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के अटेर रोड पर एक युवक की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा आज पुलिस ने करते हुए तीन आरोपियों को गिरतार कर लिया है। युवक की हत्या आशिनाई को लेकर की गई थी।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि भिण्ड के गोविन्दनगर निवासी आशीष जोशी 18 वर्ष को उसके पास के ही निवासी दोस्त आलोक भदौरिया, भोलू पाण्डे और नीलेश ओझा 20 जुलाई को अटेर रोड पर घूमने के बहाने अपने साथ ले गए और एकांत में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का कारण आशनाई बताया है। आलोक भदौरिया किसी लडकी से प्रेम करता था। उसी लडकी को आशीष भी लाइन मारने लगा। जब यह बात आलोक को पता चली तो उसने आशीष को कई बार रोका लेकिन वह नहीं माना तो तीनों दोस्तों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 20 जुलाई को आशीष को घूमने के बहाने अटेर रोड पर ले गए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आज पुलिस ने तीनों दोस्तों को गिरतार कर लिया है।