भोपाल ! राज्यपाल रामनरेश यादव ने व्यापमं से जुड़े मामलों को लेकर उन पर लगाए गए कथित आरोपों पर आज अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर लगाए आरोपों पर न सिर्फ कड़ा ऐतराज जताया, बल्कि इसे एक साजिश बताते हुए कहा, कि यदि आरोप साबित हो जाएं तो वह फांसी पर चढऩे के लिए तैयार हैं। राज्यपाल ने सख्त लहजे में कहा, कि आरोप असत्य और आधारहीन हैं और यह उन्हें अपमानित करने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री यादव यहां अपने जन्मदिन के मौके पर पुराने विधानसभा भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। कुछ पत्रकारों ने उनसे मीडिया में आयी कुछ खबरों के हवाले से लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछे तो उन्होंने व्यथित होकर कहा, कि यह सुनियोजित साजिश है, यदि यह आरोप साबित हो जाएं तो वह अपने पद से त्यागपत्र तो क्या फांसी पर चढने के लिए भी तैयार हैं। राज्यपाल ने कहा कि वह कई दशकों से सार्वजनिक जीवन में हैं और कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व निभा चुके हैं। लेकिन इस तरह के आरोप सिर्फ उन्हें मध्यप्रदेश में ही देखने सुनने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी इन संवेदनशील मुद्दों को लेकर सोचसमझकर लिखना चाहिए।