ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड में पत्रकार संदीप शर्मा के परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिस गार्ड के एक आरक्षक ने आज सुवह तडके अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पुलिस के अधिकारी व फोरसिंक टीम जांच कर रही है। 17वीं बटालियन में तैनात आरक्षक मुकेश राठौर 35 वर्ष ने आत्म हत्या की है।
मौके पर मौजूद एडीशनल एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया कि 26 मार्च को पत्रकार संदीप शर्मा की बाइक से जाते समय शहर कोतवाली के पास सडक हादसे में मौत हो गई थी। संदीप शर्मा के परिवारीजनो ने सडक हादसे में शंका जाहिर की पुलिस व रेत माफिया पर हत्या कराने का आरोप लगाया था। इसलिए संदीप के घर पर उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 1-4 का एसएएफ 17वीं बटालियन का पुलिस गार्ड लगाया गया था।
एएसपी ने बताया कि पत्रकार संदीप शर्मा के घर पर प्रधान आरक्षक रिंकू, वृजेश, रामकरण व आरक्षक मुकेश राठौर को तैनात किया गया था। रात्रि को मुकेश अपनी ड्यूटी दे रहा था। आज सुवह 5 बजे मुकेश की ड्यूटी बदलना थी तभी उसने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली जिस्से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि आरक्षक मुकेश राठौर ने आत्म हत्या के कारणों का पता लगा रही है। शव को अंतिम परीक्षण के लिए भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है जहां डॉक्टरों के पैनल से परीक्षण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *