ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड के तहसील गोरमी के राजस्व निरीक्षक (आरआई) राधाकुष्ण शर्मा को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते आज शाम को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकडा है।
लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी एसके शर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले के सीताराम की लावन निवासी किसान केशव जाटव अपनी जमीन का सीमाकंन कराने के लिए गोरमी तहसील में कई दिनों से चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई उसकी नहीं सुन रहा था तभी किसान केशव को आरआई राधाकुष्ण शर्मा मिल गए उन्होंने सीमाकंन के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मामला 4 हजार रुपए में तय हो गया। इसकी शिकायत किसान केशव जाटव ने लोकायुक्त ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक से की। आज किसान केशव जाटव आरआई राधाकुष्ण शर्मा को तहसील कार्यालय गोरमी में रुपए चार हजार की रिश्वत दे रहा था तभी उसे रंगे हाथ पकड लिया गया।