भोपाल जनसम्पर्क आयुक्त अनुपम राजन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजन ने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया। राजन ने मध्यप्रदेश पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) और राज्य पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय में भी ध्वजारोहण किया।