ग्वालियर। केन्द्रीय बजट पर बजट पूर्व सुझाव भेजने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के डी.पी. मण्डेलिया सभागार चेम्बर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुप्रसिद्घ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स तथा व्यापारी एवं उद्योगपति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक में केन्द्रीय बजट हेतु निम्नलिखित सुझाव परिचर्चा के दौरान आये जिन्हें मेमोरेण्डम का रूप देकर शीघ्र ही केन्द्रीय विश्र मंत्री अरूण जेटली को प्रेषित किया जाएगा:
आयकर से छूट की सीमा 2.5 लाख से बढाकर 5 लाख की जाए। 5-10 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत 10 से 20 लाख की आय कर 10 प्रतिशत एवं 20 से 40 लाख की आय पर 20 प्रतिशत की दर से कर आरोपित किया जाये। एक करोड़ से अधिक की आय पर सरचार्ज नहीं लगाया जाये। 80 सी की लिमिट 1.5 लाख से बढाकर 3 लाख होना चाहिए जिसमें सोशल सिक्योरिटी का प्रावधान किया जाना चाहिए। 80 सी में एफडी बनवाते हैं तो उसका ब्याज कर योग्य हो जाता है, यह आय कर मुक्त होना चाहिए। 10,000 कैश पेमेंट की लिमिट बढाई जाना चाहिए। 10 लाख पूरे वर्ष में जमा करते हैं इसकी लिमिट बढाकर 20 लाख की जाना चाहिए। टी.डी.एस. की थ्रेस होल्ड लिमिट बढाया जाना चाहिए। त्रुटि सुधार करने की लिमिट 4 साल होती है यह चार साल से बढाकर 10 साल की जाना चाहिए। गृह ण पर ब्याज 2 लाख से बढाकर 3 लाख तक की छूट करना चाहिए। धारा 80 डीडीबी की लिमिट 1 लाख से बढाकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 लाख तथा सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 लाख होना चाहिए। उपहार यदि ब्लड रिलेशन के अतिरिक्त दिया जाता है तो उसकी लिमिट 50 हजार से बढाकर 2 लाख की जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में बिल्डर्स को सहयोगी पार्टनर के रूप में मान्य किया जाना चाहिए।
बैठक में चेम्बर अध्यक्ष-अरविन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष-सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण सहित सेवानिवृत आयकर अधिकारी-बी.डी. गिरी, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अशोक विजयवर्गीय, सी.ए. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र खटवानी, सचिव-अमित अग्रवाल, सीए दीपक वाजपेयी, आशीष पारिख, अजय सिंघल, मयूर गर्ग, आदित्य गंगवाल, कार्यकारिणी सदस्य-विवेक जैन, संजय धवन, पंकज सिंघल, शैलेष जैन आदि सहित चेम्बर सदस्यण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *