उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जनता उनके लिए भगवान है और उनकी सेवा में राज्य सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चौहान ने आज यहां स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 100 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकल वितरित किए गए।
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के माध्यम से 35 लाख रुपये से अधिक की सांसद निधि द्वारा दिव्यांगजनों को बैटरीचलित ट्रायसिकल उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सांसद फिरोजिया को धन्यवाद देते है कि उनके द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में बड़े पुण्य का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता ही उनके लिए भगवान है और उसकी सेवा में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही आमजन को तकलीफ पहुंचाने वाले भूमाफियाओं और असामाजिक तत्वों को मंच से चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई की जायेगी, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरन्तर सख्त कार्यवाही करने और शासकीय जमीन को उनके कब्जे से मुक्त करवाने पर यहां के प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन प्रशासन द्वारा लगातार इस ओर कार्रवाई करने पर वे प्रशासन को बधाई देते हैं। शासकीय जमीनों को असामाजिक तत्वों से मुक्त करवाने का काम बेहद प्रशंसनीय है। ये जमीन आमजन के ही काम आयेगी।