सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर आबकारी विभाग के कार्यालय में प्रधान आरक्षक और आरक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रधान आरक्षक पकड़े गए लोगों से फिर से वही काम शुरू करने की सीख भी दे रहा है। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।
सिवनी जिले के आदिवासी इलाके कई परिवार कच्ची शराब का अवैध कारोबार करते हैं। इनमें महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी रहती है। शुक्रवार को आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक अमृतलाल झारिया और एक आरक्षक ने शराब के कारोबार से जुड़ी तीन महिलाओं को पकड़ लिया। प्रधान आरक्षक अमृतलाल झारिया महिलाओं को लेकर आबकारी विभाग कार्यालय लेकर आया।
महिलाओं के परिजनों को यह बात पता चली कि महिलाओं को आबकारी विभाग के लोग पकडकर ले गए है तो वे आबकारी विभाग पहुंच गए। यहां प्रधान आरक्षक अमृतलाल झारिया ने परिजनों को धमकाते हुए रुपयों की मांग की और नहीं देने पर महिलाओं को जेल भेज देने की चेतावनी दी। इसके बाद परिजन रुपयों का इंतजाम करने का कहकर चले गए। थोड़ी देर बाद परिजन रुपए लेकर आए और प्रधान आरक्षक और एक अन्य आरक्षक को रुपए देकर छुड़ाकर ले गए। वीडियो में प्रधान आरक्षक महिलाओं के परिजनों से फिर से आराम से शराब बेचने की बात कह रहे हैं।