नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता पर अपमानजनक लेख के मामले में श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया जाएगा। सुषमा ने राज्यसभा में कहा, “सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है। हम निश्चित रूप से इस मामले में श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब करेंगे और इसकी शिकायत करेंगे।”
इस मामले में सुषमा को सदन को यह भरोसा तब देना पड़ा, जब इस मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हो रही थी। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया। प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्य सभापति के आसन के पास जाकर हंगामा करने लगे। श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पिछले सप्ताह जयललिता और मोदी से संबंधित एक आपत्तिजनक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसे हालांकि श्रीलंका ने बाद में हटा लिया और इस पर बिना शर्त माफी भी मांग ली।