भोपाल ! पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे द्वारा मंगलवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पीएमटी सहित विभिन्न परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े के फरार तथा संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जाने के बाद बुधवार को प्रदेश भर में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। इसी कड़ी में पुलिस ने आज आधा सैकड़ा से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया इन सभी को भोपाल लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद एसटीएफ ने पीएमटी घोटाले में फरार व संदिग्ध आरोपियों की सूची संबंधित जिला पुलिस अधिक्षकों को पहुंचा दी थी। इस सूची के आधार पर पुलिस ने धरपकड़ की कार्यवाही की। हमारे रतलाम संवाददाता रितेश मेहता के अनुसार एसटीएफ ने 12 विद्यार्थियों के नामों की सूची जिला पुलिस के पास पहुंचाई थी। इनमें से पुलिस ने आज अर्पित पुत्र नरपत सिंह निवासी रतलाम, सिद्धार्थ पुत्र वेदप्रकाश पाटीदार, नैना पुृत्री प्रभुदयाल, अजय पिता प्रभुदयाल को हिरासत में ले लिया। इन सभी को भोपाल स्थित एसटीएफ मुख्यालय पहुंचा दिया। वहीं एक आरोपी तरुण पुत्र प्रभुदयाल की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है जबकि जावरा निवासी विवेक पुत्र रामदयाल शर्मा मारीशस में है। इसके अलावा पांच विद्यार्थी फरार बताए गए हैं। उधर हमारे खंडवा संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस ने दिव्या पिता राजकुमार सोनी, निकिता पिता भालसिंग डाबर, मूनमून पिता विकास जैन, निलेष पिता भालसिंग पटेल को गिरफ्तार किया और पुलिस बल के साथ भोपाल रवाना किया। इसी तरह मंदसौर से एक, खरगौन में दस, झाबुआ में 12, अलीराजपुर में 5, देवास में 5 और धार में 5 आरोपियों को गिर$फ्तार किया गया।