भोपाल। ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के रोडमेप को मूर्तरूप प्रदान करने में ‘अधोसंरचना एवं रियल्टी क्षेत्र में अवसर’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन कॉन्फ्रेडेरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज द्वारा किया जायेगा। यह कार्यशाला लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में 14 दिसम्बर, 2020 को भोपाल में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला की रूपरेखा पर आज मंत्री भार्गव ने सी.आई.आई. के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
मंत्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना विकास सहित अन्य सभी क्षेत्रों में प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आने वाले निवेशक को राज्य सरकार सभी स्तर की सुविधाएँ और सहयोग मुहैया करायेगी।
कन्फ्रेडेरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज के डिप्टी डायरेक्टर सावन कुमार उपरेती ने बताया कि सी.आई.आई. द्वारा 14 दिसम्बर को यह कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से आयोजित की जायेगी। इसमें देश के विभिन्न शहरों और विविध क्षेत्रों के औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।