शिवपुरी। भारतीय सेना द्वारा पिछले दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस के संजय निरुपम और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार से सबूत मांगे जाने पर उठे विवाद के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हर चीज के प्रमाण नहीं दिए जाते और आतंक पर किसी को प्रश्न ही नहीं उठाना चाहिए।
कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में शामिल होने मध्यप्रदेश के शिवपुरी आए सांसद श्री सिंधिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हम भी चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को बहुत पहले सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिये थी, लेकिन सरकार ने यह कदम 26 महीने बाद उठाया है। सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण उजागर करने संबंधित बातों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर चीज के प्रमाण नहीं दिए जाते और आतंक पर किसी को प्रश्न ही नहीं करना चाहिये।