ग्वालियर ! मध्यप्रदेश के ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के तीन इनामी फरारी बदमाशों जो कि सगे भाई है को पुलिस ने आज मुठभेड मे मार गिराया। इनका एक साथी मौके से भाग निकलने मे सफल रहा वहीं दो पुलिस र्कमी भी इस एनकाउंटर मे घायल हुए है 1
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसूफ कुरैशी ने पत्रकारो को को बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के अजयपुर मे रहने वाले पप्पू यादव वीरेन्द्र यादव जीतू यादव जो क्षेत्र मे अडी बाजी हवाई फायर करने तलवार बाजी करने तथा लोक सेवकों पर हमला करने जैसे अपराधों मे वांछित रहे है ने गत दिनों जेल से छूटने के बाद फिर से क्षेत्र मे आतंक मचाना शुरू कर दिया था।
बदमाशों द्वारा पूर्व मे भी पुलिस पार्टी पर हमला किया जा चुका था वहीं 23 जून को आरोपी भाईयों ने संजय कुशवाह नामक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते कटटे से फायर कर दिया जो संजय के सिर के पास लगा 1 पुलिस ने आरोपी भाईयों की क्षेत्र मे लोकेशन पता की तो सुबह डांग वाले बाबा की पहाडी के जंगल पर छिपे है सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग अलग पार्टियां बनाकर आरोपी भाईयों को घेरकर ललकारा लेकिन आदतन अपराधी भाईयों ने पुलिस पर कटटे से फायर करना शुरू कर दिए इसपर जिला पुलिस और त्रांइम टीम के सदस्यों ने भी जबाबी गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा चलाई गई गोलीबारी मे पप्पू के दो भाई वीरेन्द्र और जीतू को गोली लगी फायरिंग बंद होने पर पुलिस को दो भाईयों के शव पडे मिल गए 1
उधर पप्पू के बारे मे पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश जंगल से निकल कर उसी स्थान के पास मानसिह कुशवाह के मकान मे जाकर छिप गया है। सूचना पर से पुलिस ने घेराबंदी कर और पप्पू को आत्र्मसमपण के लिए ललकारा 1लेकिन उसने भी गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी की एक गोली पप्पू को जा लगी जिससे वह भी मौके पर ही ढेर हो गया।
मुठभेड मे मारे गए बदमाश भाईयों पर पुलिस ने पांच पांच हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। पप्पू एक माह पूर्व ही एनएसए व अन्य अपराधों से जमानत पर छूटकर वापस आया था।अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनका एक अन्य साथी मोनू परिहार निवासी झांसी मौके से गोली चलाता हुआ भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश मे दविश दे रही है। इस एनकाउंटर मे एक निरीक्षक एसपी सिंह एएसआई रिपुदमन सिंह अपराधियों की गोली लगने से और आरक्षक राजे गुर्जर पत्थर लगने से घायल हो गए है जिन्हे एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।