कश्मीर में सेना की 15वीं कोर के जीओसी जेएस संधू ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का ऑपरेशन जारी है, अभियान किसी हाल में नहीं रुकेगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीओसी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर हमला करके आतंकियों ने सेना पर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन कश्मीर में आतंकियों का अंत करने के लिए सेना के ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।
कश्मीर के हालातों पर जीओसी ने कहा कि घाटी की स्थितियों के विषय में चिंता की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आकलन है कश्मीर में स्थितियां कंट्रोल में रहेंगी और हम लगातार घाटी के माहौल को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।