भोपाल : अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के लिये 8 नवम्बर को मेयर पद के लिये 2, अध्यक्ष पद के लिये 18 और पार्षद पद के लिये 135 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। मेयर पद के लिये नगर पालिक निगम देवास और बुरहानपुर में एक-एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष पद के लिये नगर परिषद सुसनेर, कसरावद, कुंभराज, भितरवार, चांदामेटाबुटारिया, बरेला, सेवड़ा, सतवासा, केलारस, आलोट, बोड़ा, गुड़ और राहतगढ़ में एक-एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद बड़वाह, जावरा, बेगमगंज, शुजालपुर और होशंगाबाद में भी अध्यक्ष पद के लिये एक-एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया।