भोपाल। करीब दो महीने बाद आज जिंदगी एक बार फिर अनलॉक हो गई है। शहर में प्रशासन द्वारा जारी की गई तय गाइडलाइन के अनुसार लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं और सशर्त आज से बाजार भी खुलने लगे हैं। जिंदगी अनलॉक करने के लिए घरों से निकले लोग तमाम सुरक्षा उपायों के साथ रोजमर्रा के काम में लग गए हैं। इन सभी पर पैनी नजर रखने के लिए शहर में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की 118 टीमों को भी फील्ड पर उतारा गया है। यह टीम लोगों और दुकानों पर नजर रखेगी।
नियमों न माने तो ऑन स्पॉट चालानी कार्रवाई
दुकान संचालक या आम व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें सभी नियमों का पालन करना होगा साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि एक ही स्थान पर 6 लोग से ज्यादा इकट्ठा न हों।
घर से बाहर निकलते वक्त रखें ये सावधानी
- कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें।
- एक जगह पर 6 लोग से ज्यादा लोग जमा न हों।
- नियमों का पालन नहीं करने पर जुमार्ना देना होगा।
- थोक किराना बाजार में इनकी इंट्री पर रोक रहेगी
- घर से निकलने के बाद शासन के नियमों का पालन करें।
- दो गज की दूरी रखें और मास्क जरूर लगाएं।
- पुलिस या शासकीय कर्मचारी अधिकारी के पूछताछ करने पर वाहन रोके और अपना आई कार्ड जरूर दिखाएं।