ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज शुक्रवार को 14 कोरोना पाॅजिटिव नए मिलने से इनकी संख्या 86 हो गई है। आज भिण्ड शहर में 5, गोहद में 7, मेहगांव में 1 तथा ऊमरी में 1 कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।
भिण्ड जिले में लगातार बढ रहे कोरोना मरीजों से शहर के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। बाहर से आने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है। भिण्ड में गाइड लाइन का कतई पालन नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हो रही है। दुकानदार और ग्राहक दोनों बिना मास्क व सेनेटाइजर से काम को अंजाम दे रहे है। दुकानों, बैंक, संस्थानों पर भारी भीड कभी भी देखी जा सकती है।