नई दिल्ली। दो दिनों की राहत के बाद आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। शु्क्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है। पूरे देश में पेट्रोल के दामों में 17 से 20 पैसे और डीजल के दामों में 28 से 31 पैसे बढ़ोत्तरी हुई है। मालूम हो कि मंगलवार को डीजल की कीमत 29 से 31 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 24 से 27 पैसे तक बढ़ी थी। गौरतलब है कि तेल के दामों में इजाफा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से हो रहा है।
मई में अब तक 11 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 11 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 2.64 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 3.07 रुपये महंगा हो चुका है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।