ग्वालियर। भिण्ड जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर परसोना गांव में शॉर्ट सर्किट से निकली एक चिनगारी ने एक दर्जन परिवारों को तबाह कर दिया। शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लग गई जो इतनी तेजी के साथ फैली कि लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने एक दर्जन के करीबन घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आग में लोगों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडित परिवारों को गांव के शासकीय स्कूल में शरण दी गई है।
स्व सहायता समूह के अध्यक्ष परसोना निवासी नाथूराम प्रजापति ने बताया कि कल उनकी लडकी पूनम की विदा की तैयारी चल रही थी। तभी करु बरैठा के घर में आग भडक गई जो देखते-देखते अन्य घरों में फैल गई। ग्रामीण अपनी और अपने परिवारजनों की जान बचाने के लिए भागते रहे तभी उनके घरों में रखा सारा सामान तथा खाद्यान्न जलकर राख हो गया। गांव वालों ने दमकल गाडी को बुलाने के लिए फोन किया तो दमकल घटना के दो घण्टे देर से पहुंची। इस आगजनी में करीबन 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) बीबी अग्निहोत्री ने बताया कि कल देर दोपहर ग्राम परसोना निवासी करु बरैठा के घर में अचानक आग लग गई लोग इस आग को समझ पाते कि आसपास के मकानों में भी आग फैल गई। करु बरैठा के घर के बाहर बिजली का खंबा है उसे खंबे पर लगे बिजली के तारों से निकली चिनगारी छप्पर पर गिर जाने से आग लगी। इस आगजनी में एक दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं उनको गांव के सरकारी स्कूल में शरण दी गई है तथा उनके भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है आकलन के लिए तहसीलदार व पटवारी को निर्देश दिए गए है शासन स्तर से जो भी मदद दी जा सकती है पीडितों को दी जाएगी।