ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज शाम को शिवपुरी जिले के इंदरगढ के एक पटवारी जितेन्द्र पाल सिंह सगर को जमीन नामांतरण के लिए पांच हजार रूपए की रिश्वत आगरा मुंबई हाइवे पर लेते हुए दबोच लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सिंह ने बताया कि फरियादी शैलेन्द्र मिश्रा ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय आकर शिकायत की कि उसके मां की नाम की जमीन का नामांतरण कराने पटवारी जितेन्द्र पाल सिंह सगर जमीन नामांतरण के नाम पर २५ हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे हैं। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि होते ही पटवारी ने पांच हजार रूपए लेने के लिए सुभाषपुरा थाने के पास एक गुमटी पर फरियादी को बुलाया। लोकायुक्त की टीम आज फरियादी के बताए स्थान आगरा मुंबई हाइवे के सुभाषपुरा थाने के पास पहुंच कर खडी हो गई। फरियादी शैलेन्द्र मिश्रा ने पटवारी जितेन्द्र को जैसे ही पांच हजार रूपए की पहली किश्त दी वैसे ही पास में खडी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी जितेन्द्र के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।