नई दिल्ली। लगाातार विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ 9 फरवरी 2018 को रिलीज हो सकती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कनाडा और अमेरिका के थियेटर्स को 9 फरवरी 2018 का शेड्यूल भेजा है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म के निर्माता ‘पद्मावती’ को 9 फरवरी को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि इसको लेकर कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले एक दिसंबर को फिल्म को रिलीज करने की बात कही गई थी लेकिन विवाद के बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई।
विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स के कनाडा और अमेरिका के थियेटर्स को 9 फरवरी 2018 को फिल्म का शेड्यूल भेजे जाने की खबर के बाद माना जा रहा है कि फिल्म फरवरी में रिलीज हो सकती है, लेकिन इस बात की भी बहुत संभावना है कि फिल्म की रिलीज फिर से आगे बढ़ जाए। फिल्म को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है और ज्यादातर भाजपा की सरकारों वाले राज्यों ने भी फिल्म की रिलीज को टालने की ही बात कही है।
हाईकोर्ट ने कहा- फिल्म का रिलीज नहीं होना दुखद
फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में चल रहे विवाद और कलाकारों को दी जा रही धमकी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस देश में ऐसा कैसा माहौल बनाया जा सकता है जहां एक फिल्मकार को अपने विचार नहीं रखने दिए जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि हम फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए खुलेआम धमकियां दे कर, फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हत्या पर ईनाम का ऐलान कर रहे हैं। जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच ने कहा, ‘ऐसा और किस देश में आपने कलाकारों को खुलेआम धमकियां देते हुए देखा है? यह जानना बहुत दुखद है कि एक कलाकर जो काफी मेहनत से एक फिल्म बनाता है वो कुछ लोगों से मिल रही लगातार धमकियों की वजह से उसे रिलीज नहीं कर पा रहा है। इस देश में एक फीचर फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। ये कहां आ गए हैं हम?’