ग्वालियर। मध्यप्रदेष के इन्दौर में रहकर दो साल से यूपीएससी (संघ लोकसेवा आयोग) की तैयारी कर रहा होनहार छात्र दीपक भदौरिया का दिमाग ऐसा पलटा कि उसने बैंक में बडी चोरी कर एक दिन में ही करोडपति बनने का सपना देखने लगा। इसका नतीजा ये हुआ कि दीपक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर भिण्ड कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की षाखा का पहले एक दिन मुआवना किया फिर चोरी की बारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोरी में नगद राषि के लिए बैंक की सैफ नहीं तोड पाए तो कम्प्यूटर तथा अन्य सामान ही चुरा ले गए। षहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चारों चोरों को कल पकड लिया है।
एडीषनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि भिण्ड निवासी दीपक भदौरिया कुछ ही दिन पहले इन्दौर से भिण्ड आया था जहां उसका दिमाग रातों रात करोडपति बनने में आ गया और उसने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बैंक में चोरी करने की योजना बनाई। दीपक भदौरिया ने बैंक षाखा के चपरासी मनोज को भी अपने साथ मिला लिया था। बारदात को अंजाम देने के बाद चपरासी को चार लाख रुपए देने का सौदा हुआ था। 2-3 जून की रात्रि को दीपक भदौरिया अपने मित्र रिंकू तोमर, मनीश षर्मा, कुषलराज को लेकर कलेक्टेªट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की षाखा पहंुचे और बैंक के ताले तोडकर बैंक के अंदर घुस गए। जहां सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की लाइन काट दी। उसके बाद बैंक का स्ट्राग रुम तोडकर अन्दर जाने की कोषिष की। लेकिन काफी प्रयास के बाद स्ट्रॉग रुम नहीं तोड पाए। जब ये चोर चोरी करने में असफल रहे तो जाते-जाते कम्प्यूटर की एलसीडी ले गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एलसीडी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकडे गए चोरों ने बताया कि इस चोरी में बैंक का चपरासी का भी हाथ है। पुलिस अब चपरासी से भी पूछताछ करेंगी।