भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि दुनिया की सबसे अच्छी ब्यूरोक्रसी प्रदेश में है। अफसर अच्छे और जनता के हित के लिए बेझिझक फैसले ले ।अंदर की राख हटाए उर्जा के साथ काम करे । शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षैत्र में काफी काम हुआ है।इस क्षैत्र में अभी और काम होना बाकी है।अफसरो को चाहिए कि वह जनता की भलाई के लिए काम करे।मुख्यमंत्री ने यह बात आइएएस अफसरो की तीन दिनी सर्विस मीट का शुभारंभ करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी नर्मदा सेवा यात्रा का उद्देश्य भी अफसरो को बताया।उन्होने कहां कि नर्मदा को बचाने व इसे स्वच्छ रखने के लिए केवल सरकारी प्रयास काफी नही थे इसलिए उन्होने इसे सामाजिकआंदोलन बनाने का फैसला लिया।जनजागरण किए बिना नर्मदा को बचाना संभव नही है।उन्होने कहां कि पहले लगता था कि जनता
इस यात्रा से जुड़ेगी की नही,मगर जिस तरह जनता इससे जुड़ी वह अभिभूत करने वाला है।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने कहां कि सर्विस मीट का उद्देश्य अधिकारियों में बड़े-छोटे का भाव मिटाना है।प्रदेश के अभी आइएएस अधिकारी देश के बेहतरीन अफसर है।उन्होने कहां कि टेलेंट बदलते समय के साथ काम करना आसान हुआ है।सीधे रास्ते पर चलना और निष्पक्ष कार्यवाही करना सफल आइएएस अधिकारी की निशानी है। उन्होने अफसरो से विकास-प्रगति के साथ गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करने को कहां।
सर्विस मीट का आयोजन अरेरा क्लब में हो रहा है। आमतौर पर सख्त स्वभाव के लिए जाने-पहचाने जाने वाले अफसर मौज-मस्ती और हंसी-मजाक के मूड में नजर आए। मीट में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा।सर्विस मीट में अधिकारी और उनकी फैमिली के मेंबर्स कल्चरल और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में पार्टिसिपेंट करेंगे। पहले दिन रिले रेस, वॉलीबॉल, बिलियडर्स, बिलियडर्स मेंस डबल्स, टी-20 फुटबॉल जैसे गेम्स खेले जा रहे हैँ।