सागर ! आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को वांटे जा रहे भोजन में भारी अनियमितताएं देखी जा रही है, बच्चों को दिए भोजन में गड़बड़ी होना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को चंद्रशेखर वार्ड में देखने को मिला।
चंद्रशेखर वार्ड में स्थित आंगवाड़ी में बच्चों को बटने वाली खिचडी में छिपकली निकली। छिपकली वाली खिचड़ी बच्चों को परोस भी दी गई और बच्चों ने इस खिचड़ी को खा भी लिया। जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी में छिपकली देखी तो उन्होंने अपनी नौकरी बचाने के लिए सबकी आंखों में धूल झोकते हुए उसे वाहर की नाली में फैंक दिया, पर वहां के कुछ लोगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को खिचड़ी सहित छिपकली फैंकते हुए देख लिया। जब इसकी जानकारी युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष शालू सेंगर को लगी तो उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया को दी। इस बात की सूचना आंगनवाड़ी के ठेकेदार को भी लगी तो आनन-फानन में आंगनवाड़ी के ठेकेदार ने डॉक्टरों की टीम को बुलवाकर बच्चों का चेकअप कराया गया, हालांकि छिपकली युक्त खिचड़ी से बच्चों को कोई भी नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते इस प्रकार की अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है। युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ने सीधे तौर पर प्रशासन की लापरवाही बताया है एवं संबंधित लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *