भोपाल ! राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में साढ़े 7 सौ रुपए की वृद्धि की है। अब उन्हेें 15 सौ प्रतिमाह की जगह 22 सौ पचास रुपए मानदेय मिलेगा। यह निर्णय आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, कि मानदेय में बढ़ोत्तरी का लाभ सहायिकाओं को 1 अपै्रल 2014 से मिलेगा।
उन्होंने बताया, कि मंत्रिपरिषद ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भी अहम फैसले लिए हैं। जिसके तहत 30 बिस्तरों वाले 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों- भिण्ड जिले के लहार, मुरैना के सबलगढ़ और रायसेन जिले के बरेली का 50 बिस्तर वाले अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा। इसके साथ ही 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का विस्तार कर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तब्दील किया जाएगा। इनमें सीहोर जिले का वीरपुर डेम, गोपालपुर, दमोह का तेजगढ़, सागर का मानगढ़, शिवपुरी का छर्च, बड़वानी का धवली, बालाघाट का सालेटेका, रीवा का डिहिया और भोलागढ़, मुरैना का किरयाच, भिण्ड का मछण्ड, सिंगरौली का लमसरई और बगैया तथा कटनी का ढीमरखेड़ा शामिल है। इसके अलावा मंदसौर जिले के चीताखेड़ नए स्वास्थ्य केन्द्र और शाजापुर जिले के ढाबला और रायसेन जिले के तुलसीपार में दो नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया, कि मंत्रिपरिषद ने पुलिस में सेवानिवृत्त सैनिकों को विशेष सहयोगी के रूप में रखने के बारे में अगस्त 2010 को लिए गए निर्णय में संशोधन कर यह तय किया है, कि पुलिस सहयोगी के रूप में सेवानिवृत्त सैनिकों की नियुक्ति हेतु आयु सीमा 45 से बढ़ाकर 50 वर्ष की है गई तथा संविदा नियुक्ति की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया, कि मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण नल-जल योजनाओं के लिए जनभागीदारी के साथ अब विधायक निधि के उपयोग को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पन्ना जिले के शाहनगर जल प्रदाय योजना के लिए 55 करोड़ 2 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी का अनुमोदन किया गया है। इस परियोजना से 25 गांव की 50 हजार ग्रामीण आवादी को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *