भोपाल ! मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रायसेन जिला अस्पतालमें ग्राम महेश्वर निवासी हरी प्रसाद की पत्नी तथा बच्चे की मौत के मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन से 10 दिन में रिपोर्ट चाही है। आयोग ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह जानना चाहा है, कि प्रसूता को जिला चिकित्सालय में कब भर्ती किया गया था और उसकी मृत्यु कब और किन कारणों के चलते हुई। आयोग ने यह भी पूछा है, कि प्रसूता का जिला चिकित्सालय के अलावा क्या किसी अन्य चिकित्सालय में भी इलाज किया गया था? आयोग ने इन बिन्दुओं पर 10 दिन में रिपोर्ट चाही है।
गौरतलब है कि घटना की जानकारी तब सार्वजनिक हुई, जब बुधवार की सुबह अस्पताल के सामने एन.एच-86 पर एक युवक बदहवास होकर रो- बिलख कर बता रहा था, कि किस तरह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उसकी पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे नौ माह के बच्चे की मृत्यु हुई। आयोग ने घटना को गंभीर मानते हुए उस पर संज्ञान लिया है।