नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड से रिटायरमेंट के बाद पिछले साल दो वर्ष के लिए पुन: रेलवे बोर्ड चेयरमैन बने एके मित्तल को अंतत: अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश में हुई दो रेल दुर्घटनाओं के बाद आज अपना इस्तीफा देना पडा। हालांकि अभी उनका एक वर्ष का कार्यकाल और बाकी था।
लगातार बढते दबाब और विरोध को रेलवे बोर्ड चेयरमैन मित्तल सह नहीं सके और आज सुबह अपना इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह रेलवे के तेज तर्रार अधिकारी रहे एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को नया रेलवे बोर्ड अध्यक्ष बनाया जा रहा है। उन्हें फिलहाल इसका चार्ज भी दे दिया गया है। ऐसी संभावना है कि उन्हें स्थाई रूप से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा जा सकता है।
अश्विनी लोहानी इन दिनों प्रति नियुक्ति पर एयर इंडिया में हैं। इससे पहले वह एमपी के पर्यटन निगम के एमडी भी रह चुके हैं। उन्हें विपरीत परिस्थिति में काम करने का जबरदस्त अनुभव है, व एन्हें अच्छे और सरल स्वभाव का अधिकारी भी माना जाता है।