मुरैना से पांच बार और भिण्ड से एक बार सांसद रहे भाजपा नेता अशोक अर्गल मुरैना से मेयर पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। मुरैना की सीट आरक्षित होने के बाद पार्टी अब पूर्व सांसद को यहां से मैदान में उतारने पर लगभग राजी है।
ज्ञांतव्य है कि लगातार 6 बार के सांसद अशोक अर्गल का बीते लोकसभा चुनाव में अचानक टिकट काटकर कांग्रेस से भाजपा में आए डॉ. भागीरथ प्रसाद को मैदान में उतारा गया था। इसीलिए अर्गल के साथ हुए अन्याय व हाल ही में उनके भाई के साथ हुई घटना के बाद उनके प्रति पार्टी नेताओं में सहानुभूति उमड़ी है और लगभग पार्टी नेता उनके नाम पर सहमत हैं।
यदि अर्गल को टिकट मिलता है तो पार्टी के सारे धड़े भी एक हो जाएंगे। वैसे भी भाजपा मुरैना में पहली बार मेयर चुनाव के लिए हो रहे मुकाबले में कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है। अशोक अर्गल यहां पार्टी के सर्वमान्य उम्मीदवार बनकर निकल सकते हैं।