मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के वायडी नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की किसी से अवैध संबंध की शंका पर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मिर्जापुरा गांव निवासी आरोपी दूधालाल ने कल अपनी 15 वर्षीय पुत्री को गांव के समीप एक फार्म हाउस पर ले गया। वहां उसके हाथ पैर बांधकर लकडियों से पिटाई की।
सिर पर गंभीर चोटों के चलते पुत्री ने घटना के कुछ देर बाद दमतोड दिया।सुबह चौकीदार को घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव काे बरामद कर लिया।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का किसी अन्य लडके से शंका पर उसके साथ मारपीट की, हत्या नहीं की।