ग्वालियर । रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर राहुल जैन के निर्देश पर जिला प्रशासन, खनिज, पुलिस व नगर निगम के संयुक्त दल ने रविवार को छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त किया। बीते रोज चली मुहिम के दौरान जो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत लेकर भाग गए थे, उस रेत को भी जब्त कर लिया गया है। कलेक्टर ने साफ किया है कि रेत के अवैध कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
खनिज अधिकारी मनीष पलवार ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भण्डारण में लिप्त आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियमों के अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मुहिम के दौरान जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक व चालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौंण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार भी कार्रवाई की गई है। बीते रोज कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले तत्वों के खिलाफ सिरोल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई रेत गारमेन्ट पार्क क्षेत्र में भण्डारित कराई जा रही है।
शनिवार व रविवार को रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ चली मुहिम में 15 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त कर पुलिस थाना गोला का मंदिर एवं सिरोल में सुरक्षित रूप से खड़ी कराई गई हैं। साथ ही तीन डम्पर रेत नगर निगम के अमले द्वारा मोतीमहल क्षेत्र में रखवाया गया है। इस कार्रवाई को एडीएम ग्वालियर शिवराज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम झाँसी रोड़, एसडीएम ग्वालियर सिटी तथा नगर निगम के अमले ने अंजाम दिया। खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सिरोल स्थित निजी भूमि स्वामी भूपेन्द्र गुर्जर की जमीन पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *