ग्वालियर। देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था डावा-डोल स्थिती में है। विकास दर घट रही है, बाजार में मंदी का शोर है, वेरोजगारी चरम सीमा पर है और सरकार की रोजगार देने की घोषणाएं अभी तक क्रियान्वित नहीं हुई है। आम लोगों में गहरा असन्तोष व्याप्त हो रहा है और इसके प्रमाण हाल ही में हुए हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सामने आए हैं।
ठाकुर ने हाल ही में हुए हरियाणा एवं महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में कुर्सी का खेल चल रहा है। जो दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लडे थे वे अब मिलकर सत्ता हथिया रहे हैं। ऐसी सरकारों से न केवल लोकतंत्र के प्रति अविश्वास बड रहा है वल्कि जनता को भी धोखा ही होने वाला है। अवसर वादिता और सिद्धांत हीनता का खुला खेल देश में चल रहा है।
ठाकुर ने मध्यप्रदेश में बिजली कटौती एवं फिजूलखर्ची को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी घोषणाओं के बाद भी बिजली कटौती का कहर जारी है। किसानों और आमलोगों को पर्याप्त बिजली तो नहीं मिल रही है परन्तु भारी भरकम बिल ज़रूर दिए जा रहे हैं। सरकार केवल विज्ञापनों और चन्द नोकरशाहों में सिमट गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के कारखानों को निजी क्षेत्र को बेच रही है। रेलवे और बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश को तीसरे विकल्प की आवश्यकता है। परंतु यह अभी हवाई कल्पना नजर आती है। एक तरफ प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है और दूसरी तरफ विधायकों को नए आवास तथा विधान परिषद का गठन जैसे गैर जरूरी कार्यों पर हजारों करोड़ रुपया खर्च करने की तैयारी है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इन गैरजरूरी फिजूलखर्ची के कामों को बंद किया जाए।
इस अवसर पर उनके साथ सर्व श्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल बघेल, प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, रूपेंद्र सिंह राणा, प्रवक्ता असगर खान आदि उपस्थित थे।