ग्वालियर। भिण्ड जिला मुख्यालय से 45 किलो मीटर दूर गोहद में आज रात को अलाव में अचानक विस्फोट हो जाने से दो परिवारों के 8 लोग घायल हो गये। गम्भीर रुप से घायल 6 लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है जबकि दो लोगों को गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले में कडाके की सर्दी पड रही है इस सर्दी से बचने के लिये गोहद के कांकर मोहल्ले में मदनमोहन कांकर ने अलाव जलाया, उसी अलाव में दो परिवारों के लोग ताप रहे थे कि अचानक उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अलाव ताप रहे 8 लोग बुरी तरह जल गये। गम्भीर रुप से घायल मदनमोहन कांकर, रामप्रकाश, शिवकुमार, महेश, राजीव कुमार, सत्यम कांकर को ग्वालियर रैफर किया गया है जबकि अनिल कांकर और सुरेश कांकर को गोहद अस्पताल में ही दाखिल कराया गया है। गोहद थाना पुलिस विस्फोट की जॉच कर रही है।