अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य परेड के लिए कहा है और इसके लिए पेंटागन उपर्युक्त तिथि की तलाश कर रहा है। इस बात की जानकारी पेंटागन के प्रवक्ता चार्ली समर्स ने दी।
सीएनएन के अनुसार सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप उन जवानों का पूरा समर्थन करते हैं जो देश के लिए सीमा पर हर दिन अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हैं। उन्होंने रक्षा मंत्रालय से समारोह का आयोजन करने को कहा है जहां सभी अमेरिकी अपना समर्थन और प्रोत्साहन दिखा सके। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने शीर्ष पेंटागन अधिकारियों को पिछले माह मिलिट्री परेड के लिए कहा था।
पिछले महीने ट्रंप ने सीनियर मिलिट्री अधिकारियों से मुलाकात की थी जिसमें उप राष्ट्रपति माइक पेंस, व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, रक्षा सचिव जेम्स मैटिस और ज्वाइंट चीफ्स के चेयरमैन जोसेफ डनफर्ड भी शामिल हुए थे।