शिकागोः मिशिगन स्टेट में एक यूनिवर्सिटी में फायरिंग दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक सदिग्ध युवक अचानक यूनिवर्सिटी बिल्डींग में घुस गया और ताबडतोड फायरिंग करने लगा। इस फायरिंग के बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद लोगों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए निर्देश दे दिये गए है।
आपको बता दें कि, जिन दो लोगों की मौत हुयी है, वो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं है।आपको बता दें यह यूनिवर्सिटी डेट्रॉइट से करीब 125 मील (200 किमी) की दूरी पर स्थित है। ट्विटर के मुताबिक गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी के कैंपबेल हॉल में हुई। हाल ही में फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई थी। फ्लोरिडा की घटना के लगभग दो हफ्ते बाद यह घटना हुई है।
19 साल का है संदिग्ध शख्स की उम्र 19 साल और हाइट 5 फीट 9 इंच बताई जा रही है। वह पीली जींस और नीली हूडी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में उसका नाम जेम्स एरिक डेविस जूनियर बताया गया है। माउंट प्लीसेंट में सेंट्रल मिशीगन यूनिवर्सिटी के 23000 स्टूडेंट्स हैं। मिशिगन यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। शूटर अभी भी यूनिवर्सिटी कैम्पस में है। बताया जा रहा है कि उसके पास हथियार है और वह खतरनाक हो