जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर रामसू और बनिहाल के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से करीब 16 लोगों की मौत की सूचना है और 19 लोग घायल हुए हैं, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस का नंबर जेके02-0594 था। बस पहलगाम की बताई जा रही है।घायलों को बनिहाल के सब डिविजनल अस्पताल में भेजा रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू और उधमपुर रेफर किया जा रहा है। घायलों को घटना स्थल से लेने के लिए चौपर हेलीकॉटर भेजा गया है।
बस दुर्घटना के बाद अमरनाथ यात्रा पर मरने वाले यात्रियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा दुर्घटना में मरने वालों से बेहद दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं।
हादसे के बाद होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि रामबन के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर सीएम मुफ्ती मुझे बचाव अभियान चलाया है। इसके साथ ही राजनाथ ने मामले के संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर एन.एन. वोहरा से भी टेलीफोन पर बातचीत की। गवर्नर दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं।