
भोपाल । ‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा की पूर्णता पर पवित्र नगरी अमरकंटक में रामघाट पर भजन संध्या हुई। संध्या में प्रख्यात गायिका श्रीमती अनुराधा पौडवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी। संध्या में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक, साधु-संत, जन-प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।